पंचकूला 12 अक्तूबर 2020: सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्ववान पर देश भर में कोविड 19 के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन अभियान के तहत मास्क पहननें, देह दूरी रखने और हाथों को साफ करने की शपथ दिलाई गई। शपथ में कालेज के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 के बारे में सतर्क रहने और अपने सहयोगी साथियों को कोरोना से जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान रखने की शपथ ली गई। शपथ में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ ही कोविड से जुडे आचार-व्यवहार के अनुपालना का प्रण लिया गया। कालेज के सभी संकाय के सभी विभागों में प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। शपथ में सभी ने वचन दिया कि वे सदैव मास्क, फेस कवर पहनेंगे तथा सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखेंगे। हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन-पानी से धोयेंगे। Post navigation कोविड-19 को जन आन्दोलन बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा करवाई जेवरात चोरी करने के जुर्म में नौकरानी सहित दो गिरफ्तार