बरौदा उपचुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। यह बैठक 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, वहीं बैठक में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बरोदा चुनाव से पहले सरकारी योजनाओं को सिरे चढा़ने, मंत्रिमंडल में विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में विकास परियोजनाओं और किसानों के मुद्दों पर भी खास रणनीति तैयार की जा सकती है। Post navigation हारर्ट्रोंन के कर्मचारियों ने की वेतन बढ़ोतरी की मांग हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ