भिवानी/मुकेश वत्स लाइफ सेवर्स ब्लड डोनर ग्रुप जो हर एक खून की जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करता है। ये बात लाइफ सेवर्स ने भिवानी के के निजी हस्पताल में एक मरीज को डेंगू होने से उसकी हालत गंभीर होने पर पॉजिटिव ब्लड के प्लेटलेट्स की जरूरत पडऩे पर लाइफ सेवर्स ब्लड डोनर ग्रुप से भिवानी के रहने वाले राघव बंसल ने भिवानी फ्रीडम ब्लड बैंक में रात 12 बजे जाकर प्लेटलेट्स डोनेट की। ग्रुप के प्रधान रवि मित्तल ने बताया कि भिवानी जिले में डेंगू बहुत ज्यादा फैला हुआ है जिसकी वजह से मरीज की प्लेटलेट्स नीचे आ जाती है और उसको अगर तुरंत प्लेटलेट्स ना मिले तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए भिवानी जिले से लेकर दिल्ली, राजस्थान, गुरुग्राम, मध्य्प्रदेश, उत्तरप्रदेश व देश मे कहीं भी ब्लड को लेकर किसी को जरूरत होती है तब लाइफ सेवर्स अपने डोनर को भेज कर उनकी नि:शुल्क मदद करते है, वो किसी भी तरह का शुल्क मरीज से नही लेते है । Post navigation राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर एटक व भवन निर्माण संगठन की बैठक आयोजित स्वामित्व कार्ड मिलना आत्म निर्भर भारत बनाने में एक और महत्वपूर्ण कदम है: विधायक सर्राफ