पंचकूला, 09 अक्तूबर। नगर निगम पंचकूला के डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। सेक्टर 14 स्थित नगर निगम के कार्यालय के बाहर धरना दिया। डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मियों की प्रधान मंजू की अध्यक्षता में कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

प्रधान मंजू ने बताया कि डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन का जिम्मा पंचकूला नगर निगम की और से अपने हाथों में लेने के खिलाफ अब तक घरों से कचरा एकत्र करने वाले सफाई कर्मियों की ओर से मोर्चा खोला गया है। उनकी ओर से घर-घर जाकर कचरा एकत्र नही किया जाएगा। जिसको लेकर सभी डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने वाले कर्मी हड़ताल कर सेक्टर-14 स्थित नगर निगम आॅफिस के बाहर धरने पर बैठे। सफाई कर्मी पिछले एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। इन सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक नगर निगम डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन का जिम्मा उन्हें दोबारा नहीं देगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

error: Content is protected !!