नागरिकों को नशे की बुराई से सचेत करने के लिए नशा मुक्ति सेमीनारों का आयोजन

पंचकूला  7 अक्तूबर-  जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला द्वारा नागरिकों को नशे की बुराई से सचेत करने एवं इसके दुष्प्रभावों बारे जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति सेमीनारों का आयोजन किया जा रहा है। सेमिनारों का शुभारम्भ सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी सविता अग्रवाल ने किया। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में सोसायटी की ओर से खड़क मंगोली, पुराना पंचकूला ट्रक यूनियन के पास तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानकपुर तथा पुलिस स्टेशन पिंजौर में सेमिनारों का आयोजन किया गया।

सेमिनार में ने नशा मुक्ति के बारे मे लोगो को समाज मे फैल रहे मादक पदार्थ धुम्रपान  जरदा, गुटका, गांजा, चरस, अफीम, हशीश हेरोइन, कोकीन स्मैक, मार्फीन के इंजेक्शन, शराब आदि के बारे मे लोगों को विस्तार से सचेत एवं जागरूक किया। इसके अलावा सेमिनारों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छ रहने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर साफ एवं सूथरा बनाने में सहयोग कर सके। इसके साथ ही आम लोगो को  कोविड-19 से बचने के अनेक उपायों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सामजिक बुराईयों से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि इनका लोगों पर सकारात्मक पडेÞ और नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि इस तरह के सेमिनार उच्च अधिकारिओं के निर्देश पर लगाते रहते है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!