पंचकूला, 06 अक्तूबर।पंचकूला सेक्टर 9 स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल व फायर विभाग की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग में लाखों का सामान जलकर राख हुआ। प्लास्टिक गोदाम में दिवाली को लेकर बिजली के बल्ब और अन्य सामान रखा गया था। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। जिस गोदाम में आग लगी, वहां प्लास्टिक का सामान पड़ा था। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। पंचकूला में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है और आग लगने से हुए नुकसान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। Post navigation डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हुआ कोरोना, होम आइसोलेट हुए पंचकूला स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी ने सैक्टर के विभिन्न पार्को में बनवाए 10 बैड मिंटन के कोर्टस