भिवानी/मुकेश वत्स

 आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह््वान पर लम्बित मागों को लेकर सीएमओं कार्यालय भिवानी पर चल रहा धरना आज 60 वे दिन भी जारी रहा। आज की धरने की अध्यक्षता सुमन बहल ने की व मंच संचालन सुशीला ने किया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन राज्य उपाध्यक्ष कमलेश व सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 60 दिनों से हरियाणा की आशा वर्कर्स 2018 के नोटिफिकेशन को लागू करने व की गई कटौती को वापिस लागू करने, न्यूनतम वेतन लागू करने, आशा वर्कर्स को पक्का करने समेत अन्य मागों को लेकर सीएमओं कार्यालयों पर धरना दे रही है।

29 सितम्बर को मुख्यमत्री के ओएसीडी कृृष्ण बेदी ने 7 अक्टूबर तक सभी मागों को लागू करने के लिए समय मागा था जो कल पूरा हो जाएगा। अगर कल तक प्रदेश की आशा वर्कर्स की मागों को नही माना गया तो प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स करनाल स्थित सीएम आवास का घेराव करेगी। 8 अक्टूबर की तैयारियां पूरे जोशो-खरोश के साथ चल रही हैं। जिले की तमाम आशा वर्कर्स में आशा वर्कर्स की मागों को अनसुना करने के प्रति भारी आक्रोश है। जो 8 अक्टूबर को सीएम आवास पर होने वाले जोरदार प्रदर्शन में दिखाई देगा। इस प्रदर्शन में जिले भर से सैकड़ों आशा वर्कर्स करनाल में होने वाले जोरदार प्रदर्शन में शामिल होगी।

error: Content is protected !!