-कमलेश भारतीय मेरी तमन्ना है कि अब राजस्थानी वेबसीरीज बनाऊं । इस वर्ष इंडिया टुडे के तीस अनूठे कलाकारों में चुने गये मुरारी लाल पारीक ने यह इच्छा जाहिर की । वे हिसार आ रहे हैं और मनीष जोशी के निर्देशन में मंचित की जाने वाली रामायण में इस बार हनुमान का रोल निभायेंगे । मनीष जोशी ने फेसबुक पर पोस्ट कर किसी कलाकार की तलाश की तो मुरारी लाल पारीक आगे आए । मूल रूप से राजस्थान के चुरू के निकट गांव गोगासर के रहने वाले मुरारी की पढ़ाई दिखाई कम हो पाई| दसवीं कि परिक्षा अभी हाल ही में ओपन बोर्ड से दी है, जिसका रिजल्ट अभी आना है । परिवार असम चला गया था तो वहां नौवीं तक ही पढ़ पाए और फिर गांव वापस लौटे । इस तरह मैट्रिक बीच में ही रह गयी । सत्रह साल की उम्र में नौकरी शुरू की । कभी सूरत , कभी दिल्ली , तो असम , गुजरात और मुम्बई तक । अकाउंट्स का काम किया । -कला से कैसे और कब जुड़े?-सिलीगुड़ी में प्राइवेट रेडियो था जिसमें मैंने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की और उन्हें पसंद आई । इस तरह जाॅब ऑफर कर दी रेडियो मिष्टी में । बाद में गंगटोक में इंचार्ज भी बनाया । इस तरह रेडियो जाॅकी का काम करता रहा ।-फिर मंगलौर चला गया बिजनेस करने । पर एक मित्र महेंद्र गौड़ ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने को दी -मेरो बदलौ । लिखी । फिल्म रिलीज हुई और मुझे राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिल गया । इस तरह मेरी लाइन चेंज हो गयी । बिजनेस छोड़ दिया । -फिर आगे यू ट्यूब पर कैसे छा गये ?-एक वीडियो बनाया शुद्धो आदमी जो वाट्स अप पर डाला । खूब पसंद किया गया । फिर मित्रों ने सलाह दी कि यू ट्यूब पर डालो । इस तरह यूट्यूब से जुड़ा । यूट्यूब पर कोंनसे चैनल हैं? व कितने हैं ? यूट्यूब पर चार चैनल है |-मुरारी की कोकटेल, मुरारी की मस्ती, मुरारी की कोमेडी टी वी, कुचमादी टींगर | परिवार इतनी उथल पुथल कैसे सह पाया ?-एक समय ऐसी हालत हो गयी कि मेरे बच्चों को फीस न देने पर स्कूल से निकाल दिया गया और राशन देने वाले दुकानदार ने राशन उधार देने से मना कर दिया । फिर मैंने गांव लौट कर यूट्यूब प्रोग्राम बनाने शुरू किये । पहली पेमेंट साढ़े छह हजार रुपये की आई । -अब कितनी आती है ?-अब तो तीन लाख रुपये तक पहुंच चुका हूं । -किसके फैन हो ?-जाॅनी लीवर के । -पत्नी अब खुश है ?-जी । मंजू देवी मेरी सफलता पर खुश पर मेरे वीडियोज में मेरी पत्नी का रोल करती हैं सजनी देवी । जिन्हें दर्शक बहुत पसंद करते हैं । -दूरदर्शन में भी काम किया ?-रणभेरी सीरियल में । वैसे सुल्तान में भी काम मिला और नवाजुद्दीन की एक फिल्म में भी पर रोल महत्त्वपूर्ण नहीं थे । अब मुम्बई में फिर से भाग्य आजमाने जाना है । -कौन सा वीडियो बहुत पसंद किया गया ?-डाॅक्टर साब , पतला पतला दस्त लागै । -लक्ष्य ?-राजस्थानी वेबसीरीज बनाने की इच्छा ।हमारी शुभकामनाएं मुरारी लाल पारीक को और इंतज़ार हिसार की रामायण में हनुमान के रोल का । Post navigation थप्पड़ कांड में नया मोड़:मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान को भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने पांच करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा लघु कथा – नन्हीं आंखें, डॉo सुरेश वशिष्ठ