पंचकूला, 05 अक्तूबर। पचंकूला से रिटायर्ड कर्मचारी ईएसआई महावीर सिह पचंकूला की 02 नवम्बर 2019 को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृत्तक रिटायर्ड ईएएसआई महावीर सिह के परिवार के सदस्यों को सोमवार को दुर्घटना बीमा सहायता राशि के लिए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए 17 लाख रूपये के चैक मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा दिया गया। मोहित हाण्डा ने बताया कि हरियाणा पुलिस एवं एचडीएफसी बैंक के उच्चाधिकारियों ने मिलकर हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों की भलाई को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया था कि यदि हरियाणा पुलिस के पुलिस कर्मचारी एचडीएफसी बैंक में अपने वेतन या पैन्सन से सम्बन्धित खाता एचडीएफसी बैंक मे रखते है तो उन्हें हम इस खाते के साथ-साथ जीवन बीमा भी देते है। इस जीवन बीमा के तहत यह सुनिश्चित किया गया था कि यदि एचडीएफसी बैंक में पैंन्सन खाता रखने वाले पुलिस कर्मचारी की सडक दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवार के सदस्यों को 17 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है। इस दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृत्तक महावीर सिह पचंकूला के परिवार के सदस्यों को यह दुर्घटना बीमा सहायता राशि चैक दिए गए हैं। बीमा योजना के तहत जिला पचंकूला में वर्ष 2015 से अब तक 1 करोड़ 24 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। Post navigation प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन हाथरस की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया रोष प्रदर्शन