पुन्हाना, कृष्ण आर्यउपमंडल के गांव लुहिंगाकला में घर में घूसकर मारपीट व लूट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुन्हाना पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हाजी याकुब निवासी लुहिंगाकला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर को सुबह उनके परिवार व आरोपित पक्ष के बच्चों में कहासुनी हो गई थी। जिसको आपसी तौर पर सुलझा लिया गया था। जिसके बाद रात करीब 8 बजे गांव का सरपंच सलीम पुत्र मोहम्मद खां, जुबैर, परवेज व नसीम पुत्र सिरदार, कासम पुत्र मोहम्मद खां, महमुद पुत्र खैराती, इलियास पुत्र महमुद, सद्दाम पुत्र सिरदार, साजीद पुत्र महमुद, शहरुन पुत्र सिरदार व हाकम पुत्र मोहम्मद खां ने मेरे घर पर लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। जिसके बाद मेरे परिवार के लोगों को पीटने लगे। घटना में परिवार के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उक्त आरोपित घर से 2 लाख रुपये की नकदी व जेवरात लूट कर ले गए। वहीं जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर गांव के सरपंच सलीम सहित 11 लोगों के खिलाफ घर में घूसकर मारपीट व लूट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच चल रही है, जल्द ही आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी। Post navigation राहगीरों को लूटने की कोशिश करते चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े आई पी एल टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 4 लोगो को किया गिरफ्तार।