-मनीषा बाल्मीक के हत्यारों को फांसी व सीएम योगी की बर्खास्तगी की मांग समालखा 5 अक्टूबर. हाथरस (यूपी)में मनीषा बाल्मीकि के गैंगरेप व बर्बर हत्याकांड के खिलाफ जनसंगठनों ने शहर में जुलूस प्रदर्शन कर जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे यूपी के सीएम योगी का पुतला फूंका ।राष्ट्रपति को एसडीएम विजेंदर हुड्डा के मार्फ़त ज्ञापन भेज कर मनीषा हत्या कांड की सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच कराने,दोषियों को फांसी देने,यूपी सरकार को बर्खास्त करने व देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की । मज़दूर संगठन इफ़टू नेता पीपी कपूर ने कहा कि हाथरस में मनीषा बाल्मीक से दुष्कर्म व बर्बर हत्या में यूपी सरकार की भूमिका से पूरे देश मे भारी गुस्सा है ।मृतका के परिजनों की गैर मौजदूगी में आधी रात को लाश फूंकना यूपी की भाजपा सरकार की मिलीभगत व सबूत मिटाने का प्रमाण है ।पुलिस के दम पर लाश जलाने का ऐसा घिनौना अपराध सीएम योगी के इशारे बगैर प्रशासन नहीं कर सकता ।इस कांड से भाजपा का महिला विरोधी व दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है ।हिन्दू राष्ट्र की आड़ में देश के किसानों,मज़दूरों व लघु उधमियों को बर्बाद किया जा रहा है । भाजपा शासन में दलितों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ गए हैं ।दलित नेता एवं पूर्व पार्षद राजू दहिया ने कहा कि हिंदुओं के ठेकेदार आरएसएस,भाजपा इस घिनौने कांड पर चुप हैं ।यूपी सरकार व बीजेपी के विधायक हत्यारों को संरक्षण दे रहे हैं । दलित समाज न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठेगा । जुलूस में पालिका चेयर पर्सन पति सचिन मित्तल,दलित नेता दिलबाग निम्बडिया, इफ़टू नेता कॉमरेड तैयब,मौलवी हारून,सुमित लाहोट,बिलो प्रधान ऑटो यूनियन,सचिन दहिया,राजेश भारतीय,अनिल चुलकाना, रोहित लाहोट,मोहम्मद हाशिम,विकास भोरिया,राका प्रधान,आशा कपूर,एडवोकेट मनोज,अंकुश चौहान,राजसिंह हलदाना आदि शामिल हुए । Post navigation मीठे कड़वे दो निर्दलीय विधायक ? मौकापरस्त नेताओं से पीछा छुड़वाकर अपना पंचायती विधायक बनाओ