बंटी शर्मा सुनारिया हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सभी विभागों से ब्यौरा मिल जाने के बाद ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए एक बार विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है हरियाणा में पिछले दिनों 18 हजार से ज्यादा चौथे क्लास (ग्रुप-डी) में भर्ती हुए अधिकांश युवाओं ने विभिन्न विभागों में ज्वाइन कर लिया है। विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगमों, कारपोरेशन (Corporation) में भर्ती हुए युवाओं ने ज्वाइन कर कामकाज की भी शुरुआत कर दी है। इस बार चयनित हुए कुछ संख्या में ग्रुप डी के युवाओं ने नौकरी ज्वाइन नहीं की है। पूरे मामले में मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से अधीक्षक सामान्य सर्विस (एस-वन) की ओर से विभिन्न विभागों के प्रशासकीय सचिवों और विभागों के मुखिया से पूरा ब्यौरा मांग लिया है। इस संबंध में जहां हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) को रिपोर्ट जाएगी वहीं विभिन्न विभागों में खाली पड़ें ग्रुप डी स्वीकृत पदों की स्थिति भी साफ हो जाएगी। जिसके बाद में एक बार फिर से ग्रुप डी की वैकेंसी का इंतजार करने वालों को मौका मिल सकता है जानकारी अनुसार इस संबंध में लिखे गए इस पत्र के माध्यम से मुख्य सचिव ऑफिस ने तमाम प्रशासकीय सचिवों हरियाणा के साथ-साथ विभिन्न विभागों के मुखिया, बोर्ड और कारपोरेशन एमडी के साथ-साथ सभी मंडल के आयुक्तों, उपायुक्तों से ग्रुप डी चौथे दर्जे के खाली पदों का ब्यौरा तलब कर लिया है खास बात यह कि बीती 1 अक्टूबर को इस संबंध में पत्राचार कर ग्रुप डी के खाली पदों और ज्वायन करने वालों के बारे में पूछा है। इतना ही नहीं जिन लोगों ने ज्वाइनिंग नहीं की है और रिजाइन दिया है। कुछ इन पदों पर ज्वाइन करने के इच्छुक नहीं है इन सभी बातों को लेकर एक फॉर्म भरकर भेजने का निर्देश दिया है सूत्रों का कहना है कि पूरे स्टेट के विभिन्न विभागों से ब्यौरा आ जाने के बाद एक बार फिर ग्रुप डी के खाली पदों की स्थिति साफ हो जाएगी। इस पत्र में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती किए गए ग्रुप डी के 18,218 पदों पर कर्मियों को लेकर विभिन्न विभागों का जिक्र किया है यहां बता दें कि इस संबंध में वर्ष 2018 में सभी विभागों में ग्रुप डी के स्टाफ की कमी को देखते हुए इन पर स्थाई नियुक्ति करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इतनी बड़ी संख्या में ग्रुप डी के कर्मचारियों की भर्ती के कारण जहां काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं एक बार फिर काफी प्रत्याशियों द्वारा उन्हें भेजे गए विभाग में खाली हुई पोस्ट पर ज्वायन ही नहीं करने अथवा ज्वाइन नहीं करने की इच्छा जाहिर कर इस्तीफा देने वालों का ब्यौरा तुरंत मुख्यालय को भेजा जाए 6 अक्टूबर तक उक्त सूचना भेजनी होगी मुख्य सचिव के ऑफिस की ओर से खाली पदों का ब्यौरा मांग लेने के बाद ग्रुप डी की वैकेंसी की तस्वीर साफ हो जाएगी। खास बात यह है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भी इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया था। 6 अक्टूबर तक उक्त सूचना सभी विभागों कार्पोरेशन के प्रभारियों को हर सूरत में भेजनी होगी जिसके लिए एक निर्धारित परफॉर्म अभी भेजा गया है। अभी सूरत में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एक बार फिर से खाली पड़े पदों के लिए वैकेंसी निकाल सकता है Post navigation पहले तोलें और फिर बाेलें विज, राहुल की ट्रैक्टर यात्रा पर दिए बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी नसीहत पंजाब के बाद हरियाणा में निकाली जाएगी कांग्रेस की खेती बचाओ यात्रा, 6 को पहुंचेंगे राहुल गांधी