राहुल गांधी की खेती बचाओ ट्रैक्टर यात्रा के पंजाब से हरियाणा में प्रवेश रोकने के बयान से यू-टर्न ले चुके गृहमंत्री अनिल विज पर प्रदेश कांग्रेस अब हमलावर हो गई है। गृहमंत्री अनिल विज पर सबसे पहले सीधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साधा है। हुड्डा ने कहा कि गृहमंत्री बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं। हम नसीहत देंते कि वे सोच समझकर कोई बयान दिया करें। हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं, उन्हें कोई नहीं रोक सकता। हाथरस कूच की बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को झुकना पड़ा। राहुल तो हाथरस जाकर रहे। ऐसे संवेदनशील मामलों में जब सरकार असंवेदनशील हो जाती हैं तो उनकी कार्यप्रणाली को पूरा देश देखता है मगर सत्ता के नशे में सरकारों को नुकसान का बोध देर से होता है।

हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में आएंगे और तीन कृषि कानूनों पर किसानों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों का भविष्य खराब कर देंगे। राहुल की ट्रैक्टर यात्रा पर ह़ुड्डा ने कहा कि यात्रा के स्वागत में आपदा प्रबंधन कानून का पालन होगा। लोग दूर-दूर खड़े होंगे।

error: Content is protected !!