भिवानी/मुकेश वत्स स्वच्छता दूत समाज व मानवता के लिए देवदूत के तुल्य हैं। यह बात जन स्वास्थ्य अभियंत्रकी विभाग के भिवानी परिमण्डल अभियन्ता जसंवत सिह नरवाल ने भिवानी में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सीवरेज सिस्टम के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में देवता निवास करते हैं और जो व्यक्ति स्वच्छता में अपनी भूमिका अदा करते हैं वे जन सेवा की सबसे बड़ी मिसाल बनते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी कठिन हालात में जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, अत: सफाई कर्मी समाज के सबसे आदरणीय व्यक्ति हैं। इस अभियान के तहत जिले में सीवरेज सिस्टम की सफाई के पुख्ता प्रबंध कर युद्ध स्तर पर सफाई कराई जा रही है। वहीं जल घरों में वाटर स्टोरेज टैंक,जल घर परिसर व जल की शुद्धता के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। Post navigation आरटीआई में हुआ खुलासा: दो साल तक जिला उपायुक्त कार्यालय में दबाए रखी शिक्षा बोर्ड अधिकारियों की जांच रिपोर्ट कृषि बिल के विरोध में इनेलो 6 को उतरेगी सडक़ों पर