पंचकूला। सेक्टर 10 में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के ठेकेदार द्वारा नये पोल लगाते समय पीने के पानी की सप्लाई लाइन तोड़ दी गई। जिसके कारण पूरे सेक्टर में पीने का पानी बंद हो गया। देर शाम तक पानी ना आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलापूर्ति विभाग और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा मामले में कोई कार्रवाई ना किए जाने से लोगों में काफी रोष देखने को मिला।

हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 के चेयरमैन भारत हितैषी, फाउंडर एनसी स्वामी, मुख्य मार्गदर्शक एसके शर्मा, प्रधान बीएम कौशिक, महासचिव एनके खोसला ने बताया कि सेक्टर 10 में बिजली ठेकेदार द्वारा नए पोल लगाए जा रहे हैं, जिससे सेक्टर में पावर सप्लाई की जाएगी। आज ठेकेदार द्वारा मकान नंबर 239 के पास पोल लगाते हुए पानी की सप्लाई की लाइन तोड़ दी गई। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा जलापूर्ति विभाग से संपर्क करके यह पता कर लिया जाता कि किन जगहों पर पानी की मुख्य सप्लाई लाइन है, तो इस तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ती। दोनों विभागों की लापरवाही के कारण पूरा दिन पानी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार और बिजली विभाग को भी संपर्क किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के कारण लोगों को खाना पकाने और पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। आरओ का पानी भी खत्म हो गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान अमित गुप्ता, सुभाष शर्मा, सुभाष भारद्वाज ने भी रोष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!