चण्डीगढ,29 सितम्बर:-ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन के पूर्व महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि युनियन का त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन 27 सितम्बर को राॅयल रिसोर्ट कूरूक्षेत्रा में सम्पन्न हुआ था।

सम्मेलन में दोदवा व विनोद शर्मा गुटों में राज्य प्रधान,महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर चुनाव हुआ था। जिसमें 151में से 145 डेलीगेटस ने अपने वोट का इस्तेमाल करते हुए शर्मा पैनल को विजयी बनाया है। इसलिए दोदवा पैनल अपने सभी समर्थकों सहित जीतने वाले पैनल को हार्दिक शुभकामनाएं देता है।

दोदवा ने कहा कि कर्मचारियों ने जिस विश्वास व आशा के साथ शर्मा पैनल को अपना कीमती वोट देकर जिताने का काम किया है वो उनकी आशाओं पर खरा उतरे तथा काफी अरसे से लम्बित पङी मांगो जैसे कि वर्ष 1992 से 2002 तक भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करवाने,सभी कर्मशाला कर्मियों को तकनीकी स्केल हैल्पर पद से दिलवाने व समाप्त की गई छुट्टियों को दोबारा लागू करवाने, वर्ष 2016 में लगे चालकों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करवाने,
परिचालकों का ग्रेड पे अपग्रेड करवाने,परिचालकों को ई-टिकटींग मशीनें उपलब्ध करवाने,4 साल के बकाया पङे बोनस का भुगतान करवाने, सभी श्रेणी के खाली पङे सभी पदों पर प्रमोशन करवाने,प्रदेश की जनता के हित को देखते हुए ओवरटाईम को दोबारा लागू करवाने, विभाग में सरकारी बसें मंगवाने तथा निजीकरण व किलोमीटर स्कीम को रद्द करवाने का काम करें ताकि कर्मचारियों में विश्वास कायम रहे। दोदवा ने कहा कि मैं विश्वास दिलाया हूं कि अगर राज्य प्रधान विनोद शर्मा व उसकी टीम कर्मचारी व विभाग हित में काम करते हुए लम्बित पङी मांगो को लागू करवाने के लिए कोई भी आन्दोलन करेंगे तो मैं अपने सभी समर्थकों सहित अग्रणी पंक्ति में रहकर काम करूंगा। एक बार फिर से मैं जीतने वाली टीम को शुभकामनाएं देता हूँ।

error: Content is protected !!