चंडीगढ़,28 सितंबर।स्वास्थ्य विभाग में करीब 11 हजार स्पोर्टिंग स्टाफ ठेका कर्मचारियों का 30 सितंबर को खत्म हो रहे अनुबंध को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। जिससे कोरोना योद्वा कहे जाने वाले डाक्टरों के स्पोर्टिंग स्टाफ सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी,वार्ड सर्वेंट, प्लम्बर,माली,थोड़ी, लिफ्ट मैन, इलेक्ट्रीशियन, चपड़ासी आदि की सेवाएं तीन महीने और जारी रहेगी। मंगलवार को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दे दी गई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने ठेका एक साल की बजाय तीन महीने बढ़ाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भी विभाग स्पोर्टिंग स्टाफ के ठेके को किस्तों में बढ़ रहा है। सरकार एक तरफ इनको कोरोना योद्वा बताकर पुष्प वर्षा कर रही है और तालियां व थालियां बजवा रही है और दूसरी तरफ इन कोरोना योद्वाओं का सेवा विस्तार भी तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। सरकार इनको डबल वेतन देने की घोषणा कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। लेकिन इनको समान काम समान वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने ठेका प्रथा खत्म कर ठेका कर्मचारियों को सीधा विभाग के रोल पर लेने,समान काम समान वेतन और सेवा सुरक्षा देने की मांग की है। Post navigation खिलाडियों के लिए पुरस्कार एवं भीम पुरस्कार के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई अदाणी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड, मोगा कवएफसीआई के साथ 20 वर्ष का अनुबंध