इनेलो ने किसान मसीहा देवीलाल की 107वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह से मनाई

भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी में उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उसके बाद स्थानीय जाट धर्मशाला में विचार गोष्ठी का आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा, नरेंद वर्मा, सुनील लांबा, कुलवंत सिंह कोंटिया, इंदु परमार, दिलबाग चेयरमैन, अशोक ढ़ाणीमाहु, मीनी गौरीपुर, राज गागड़वास, अनुप बागनवाला, डाक्टर मनजीत, विशाला बामला, धीरा पटौदी मदन वाल्मिकी, मदन ओड, मुख्तयार नाई, अंकित ढ़ुल विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सुनील लांबा व कुलवंत कोंटिया ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल सही मायने में किसान हितैषी थे, जिन्होंने किसान की पीड़ा को बाखूबी केवल समझा, बल्कि मुख्यमंत्री मंत्री बनने के बाद उसे दूर करने का हर संभव प्रयास भी किया। इसी कारण उन्हें आज भी किसानों के मसीहा के तौर पर याद किया जाता है।

देवीलाल का नारा था कि हर पेट में रोटी, बाकी बात खोटी व हर खेत में पानी, हर हाथ में काम, हर तन पर कपड़ा व हर सिर पर मकान। सुनील लांबा ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा किसान, मजदूर, गरीबो को कुचलने काम कर रही है, उनकी इस मनसा को कभी भी पूरा नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित की सोचने की बजाय बड़े-बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचाने की नीति पर चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को मोटा फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लाए गए हैं और आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!