— ताऊ देवीलाल स्टेडियम में माल्यार्पण कर ताऊ की नीतियों को किया गया याद

पंचकूला :- जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्येक वर्ष प्रदेश स्तर की बड़ी रैली के रूप में मनाई जाने वाली ताऊ देवीलाल जयंती को इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रत्येक जिले में सामाजिक कार्य करके मनाने का निर्णय लिया था । इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी की पंचकूला इकाई ने ताऊ देवीलाल के सभी अनुयायियों के साथ मिलकर सुबह 7 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चौ देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवा के माल्यार्पण कर नमन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहन फूलवती व विशेष अतिथि प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह जी ने बताया कि ताऊ देवीलाल जी त्याग की मूर्ति थे व उन्होंने सारी उम्र संघर्ष किया और देश प्रदेश की राजनीति में अपना लोहा मनवाया । उन्होंने “लोकराज लोकलाज से चलता है” का नारा देकर देश मे यह संदेश दिया कि सत्ता सुख भोगने का नही अपितु जनमानस की सेवा का माध्यम है । शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने बताया कि ताऊ देवीलाल जी  की योजनाओं का अनुसरण हरियाणा ही नही पूरा भारत करता है ,और ताऊ देवीलाल जी कार्यशैली अपना कर इस देश मे उनकी नीतियों का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बने । जैसे कि पैंशन योजना , मामले खत्म करना , ट्रैक्टर टैक्स खत्म करना ,टोकन टैक्स खत्म करना ,हरिजन व पिछड़ा वर्ग की चौपाल का निर्माण करना । किसान गरीब मजदूर कमेरे वर्ग के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाए ताऊ देवीलाल जी की देन है ।

इसके पश्चात कोरोना महामारी के मद्देनजर ब्लड बैंको में हुई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए  सुबह 10 बजे जाट भवन सेक्टर 6 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में कालका,पिंजौर,दून,रायतन,मोरनी,रायपुरानी,बरवाला व पंचकूला के रक्तदाताओं ने 132 युनिट रक्त दान किया । 

  इस दौरान दिलबाग नैन,बलवंत नालाघाट ,रणधीर सैनी,देव खान हरयोली,बलकार ठरवा,बिट्टू बागवाली,पवन सैनी,राय सिंह,निर्मल नानकपुर,राजेन्द्र लेही,जितेंद्र संधू,नरेंद्र जैन,पंकज पवार,विकास मलिक,प्रदीप,दीपक चौधरी,सुखचैन करनपुर,अमित सोनकर,राज सिंह मलिक,हरिचंद,सुनीता देवी,मिलन कुमारी,ललित जैन,विजय कुमार,राजेन्द्र दमदमा,यशपाल नन्हा,कमल कुमार,निर्मल दमदमा,जगपाल दमदमा,राजेश छाबड़ा,केसी भारद्वाज ,सतबीर धनखड़,दीपक चौधरी,सतपाल गर्ग,मदन जस्सल अरविंद जाखड़,अमन मलिक,रितिक नैन,रजत,रामकरन काजमपुर,राकेश शर्मा,शकील रायपुर,मोहन मुरादनगर,सुरजीत झंडा आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!