32710 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद

चंडीगढ़, 25 सितंबर – हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद जिले में अलग-अलग घटनाओं में नशा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32,710 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान एक पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। जब तलाशी ली गई तो प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 19800 गोलियां बरामद हुई। आरोपियों की पहचान कुजिंदर उर्फ बिन्दू और हरदीप सिंह के रूप में की गईं।

दूसरे ऑपरेशन में, टोहाना की एक पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों जसविंदर सिंह और निशान सिंह को रोककर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 7000 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की।

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में, सीआईए टीम ने सीताराम को 5910 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

error: Content is protected !!