राज्य मंत्री अनूप धानक व विधायक जोगी राम सिहाग ने भी दी हवन यज्ञ में आहुति
्- हवन, रक्त दान कैम्प व त्रिवेणी लगाकर जननायक को किया गया याद. जेजेपी जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से किया देवीलाल की नीतियों को घर घर पहुंचाने का आह्वान. टाउन पार्क में हवन करके सर्व समाज के लिये की मंगलकामना. रेड क्रॉस में रक्त दान शिविर में 107 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित. गांवों व शहरों में पर्यावरण संरक्षण के लिये त्रिवेणी लगाई गई

हिसार, 25 सितंबर। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल के 107 वें जन्मदिवस को जेजेपी ने सम्मान दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जेजेपी नेताओ ने स्थानीय ताऊ देवीलाल टाउन पार्क पहुंचकर जननायक को माल्यार्पण करके अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर देश और प्रदेश में शांति और अमन चैन व ख़ुशहाली के लिये हवन भी किया गया और जननायक चौधरी देवीलाल के सपनो का हरियाणा बनाने का संकल्प लिया गया। राज्य मंत्री अनूप धानक व जेजेपी विधायक जोगी राम सिहाग सहित सेंकडो लोगो ने हवन यज्ञ में आहुति दी। इसके पश्चात जेजेपी की युवा इकाई व इनसो द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयोजित रक्त दान शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने रेड क्रॉस भवन परिसर में त्रिवेणी लगाई। इसके पश्चात जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों और शहरों में पर्यावरण संरक्षण के लिए त्रिवेणी लगाई गई। । इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने अपने संपूर्ण जीवन को समाज के कमेरे व मेहनत कश लोगो के लिये संघर्ष करने में व्यतीत कर दिया। तभी उन्हें सर्व समाज ने ताऊ के रूप में पहचान दी।

उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की इन्ही जनकल्याणकारी नीतियों की वजह से सम्पूर्ण राष्ट्र मे सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में बदलाव की क्रांति आई। सत्ता कभी भी उन पर हावी नही हो सकी। वे हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहे। उनके द्वारा लिए गए बुढापा पेंशन और गरीब तबके के लिये गांवों में चौपाल बनाने आदि अनेको जनकल्याण कारी फैसलों का अनुसरण पूरे देश मे किया गया। उन्होंने कहा कि रक्त दान को सबसे बड़ा दान माना गया है और पर्यावरण संरक्षण के लिये पेड़ो को होना अतिआवश्यक है। इसीलिए जेजेपी ने जननायक के जन्मदिवस को सम्मान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लेते हुए रक्त दान कैम्प और त्रिवेणी लगाने का निर्णय लिया गया। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोकराज लोकलाज से चलता है। जननायक के इस कथन को सही साबित करने में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगे हुए है।

जेजेपी जिलाध्यक्ष गोदारा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को जननायक की नीतियों से अवगत करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का गठन ही चौधरी देवीलाल की नीतियों को ध्यान में रखकर किया गया है। यही कारण है कि गठन के मात्र दस महीनों में ही प्रदेश की जनता ने उसे सत्ता में भागीदार बना दिया और मौजूदा समय मे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के दिशानिर्देशों से जननायक चौधरी देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज के कमेरे वर्ग के उत्थान के लिये प्रयासरत है। उन्होंने जेजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग में जाकर युगपुरुष चौधरी देवीलाल की जनकल्याणकारी नीतियों और संघर्ष के बारे में प्रचार व प्रसार करें।

इस अवसर पर पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, राष्ट्रीय सँगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, जयपाल बांडा हेडी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्षा शीला भ्याण, हरफूल खान भट्टी, धर्मबीर सिहाग, राजमल काजल, सजन लावट, डॉ अजीत ओ डी एम, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, अमित बूरा, एडवोकेट तरुण गोयल, शनो देवी, राधिका गोदारा, राजकुमार भोला, कृष्ण गंगवा, विनय वत्स, डॉ अनन्त राम बरवाला, राजपाल मांडू, दलबीर धीरणवास, गौरव सैनी, मोहित अरोड़ा, रवि आहूजा, सुनील रावत, सिल्क पुनिया, आशीष कुंडू, सुनील बूरा, महाबीर खर्ब, सूबे सिंह सिवाच, कैप्टेन छाजू राम , बागबीर बैनिवाल, भरत सिंह बैनिवाल, ओम प्रकाश खरबला, सत्यवान बिछपडी, एडवोकेट हरिसिंह बूरा, डॉ राज कुमार दिनोंदिया, दलबीर पँवार, छोटू राम प्रधान, नंदलाल नम्बरदार, मनजीत लौरा, सोनू लौरा, सतबीर मुंगेरिया, जितेन्द्र श्योरण, वीरेंद्र चौधरी, कमांडेंट मांगे राम, कर्ण सिंह दैपल, योगेश गौतम, अज्जू घनघस, राज कुमार भट्ट, मास्टर गुलाब सिंह खेदड़, जगदीश बरवाला, एडवोकेट प्रभुदयाल जाखड़, कमलेश , मीनाक्षी , अनु सूरा, शुभम, शमीम, विधान शर्मा, मनजीत कापड़ो, शिव कुमार व ओमप्रकाश कुंडू सहित दर्जनों जेजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!