मंडन मिश्रा भिवानी : करोना काल कहीं भ्रष्टाचार का काल में बन जाए। क्योंकि इस समय में सरकार द्वारा जो राशि खर्च की गई हैं उनके ऊपर सवाल भी शुरू हो गए हैं। प्राप्त आर टी आई के अनुसार हरियाणा सरकार को करोना काल में कुल राशि 382.69 ₹ करोड प्राप्त हुई और प्रदेश सरकार के द्वारा इस राशि में से ₹ 104.30 करोड की राशि ही करोना काल में बांटने के लिए जारी की गई और बाकी बची राशि सरकार के पास अभी भी दर्शाई गई है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा व विधायक किरण चौधरी ने सरकार से करोना काल में प्रत्येक मरीज के ऊपर खर्च की गई राशि ₹ 26,355 पर सवाल उठाते हुए इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी की गई है । इनके द्वारा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए गए हैं कि जो राशि प्रत्येक करोना मरीज के ऊपर खर्च दिखाई गई है वह गलत है क्योंकि किसी प्रकार से एक मरीज के ऊपर ₹ 26,355 की राशि खर्च नहीं की गई । इससे इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा व विधायक किरण चौधरी ने सरकार से इस पर जांच करने की मांग भी उठाई है । आम जनता में भी यह चर्चा है कि इस करोना काल में बहुत अधिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है क्योंकि सरकार के द्वारा जो राशन, भोजन आदि बांटा गया उसका भी कोई हिसाब नहीं है और ना ही सरकार के पास ही आंकड़े हैं कि उसने कितने प्रवासियों को अपने प्रदेश में भेजा और उस पर उनकी कुल कितनी राशि खर्च हुई है । विपक्षी नेताओं ने यह भी आरोप लगाए हैं कि सरकार के द्वारा करोना से लड़ने के लिए उपयुक्त साधन ही मुहैया नहीं करवाई गए और ना ही इसके लिए कोई उचित प्रकार से कार्रवाई भी की गई क्योंकि सरकार के द्वारा जो दावे किए जाते हैं वह धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कहीं करोना काल भ्रष्टाचार काल न बन जाए। Post navigation सरकारी क्षेत्र में 20 हजार और निजी क्षेत्र में 25 हजार अप्रेंटिस लगाने का लक्ष्य रखा : मंत्री श्री मूलचंद शर्मा किसानों के दम पर जीतने वाले सांसद और विधायक लड़े किसानों के लड़ाई- अभय चौटाला