भिवानी/मुकेश वत्स जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा के निर्देश पर पैरालीगल वालंटीयर ने जरूरतमंदों को दो यूनिट ब्लड की उपलब्ध करवाई। पैरालीगल वालंटीयर विरेन्द्र सिंह को ब्लडबैंक भेज कर समस्या का निदान करवाया। प्राधिकरण की सचिव शिखा के संज्ञान में एक डेंगू मरीज को रक्त की सख्त जरूरत होने का मामला आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पैरालीगल वालंटीयर विरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वे तत्परता से रक्त मुहैया करवाए ताकि बीमार व्यक्ति की जान बच सके। विरेंद्र ने रक्तवीर राकेश, राजेश डूडेजा व राकेश वर्मा साथ लिया और जरूरमंद को रक्त उपलब्ध करवाया। इस बारे में शिखा ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव तैयार है। कोरोना काल के दौरान प्राधिकरण द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद जरूरतमंद को नया जीवन देती है। उन्होंने कहा कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो, उसकी मदद के लिए प्राधिकरण तैयार है। Post navigation केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों ने मनाया विरोध दिवस भिवानी में कोरोना का नहीं रूक पा रहा कहर, 17 कोराना केस आए