भिवानी/मुकेश वत्स जिला नगर योजनाकार विभाग ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में पीला पंजा चलाया और अवैध निर्माण ढहाया। जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी अनुसार विभाग को भिवानी-खरकड़ी रोड़ पर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना मिली। इस पर विभाग ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। विभागीय कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन से करीब छह एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी में 14 डीपीसी, तीन चार दिवारी, डिमारकेशन व कच्चे रास्तों को तोड़ा गया। विभाग ने नागरिकों से अनुसुचित सडक़ोंं एवं बाईपास हरित पट्टी में और अवैध कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की खरीद-फरोस्त नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि विभाग का अवैध निर्माण की कार्रवाई जारी रहेगी। Post navigation भिवानी जिले में 41 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक, कोरोना पॉजिटिव का कोई केस नहीं शहीदो की गौरवगाथाएं हमे अपनी समृद्व विरासत की सदैव याद दिलाएंगी- रीतिक वधवा