भिवानी/मुकेश वत्स भिवानी में कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किसान सम्बंधित अध्यादेश का विरोध प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर अमर सिंह हलवासिया ने कहा कि अनानं फानन में भाजपा सरकार ने 3 किसान विरोधी अध्यादेश बिना संख्या बल के राज्य सभा में पारित कर के अपनी तानाशाही का परिचय दिया है, ये दिन देश के इतिहास में काला दिवस के रूप में जाना जायेगा। जिला कोर्डिनेटर शीशराम मेचु ने कहा कि इन अध्यादेशों के लागू होने से देश का किसान, मजदूर और छोटा व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो जायेगा, कांग्रेस पार्टी इन अध्यादेशों को किसी सूरत में लागू नहीं होने देगी, यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारा अन्नदाता सडक़ पर है और इस अध्यादेश से किसान केवल मजदूर बनकर रह जाएगा भाजपा सरकार कॉरपोरेट सेक्टर के हाथों में किसानों को सौंपना चाहती है। इस अवसर पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक राम किशन फौजी, कृष्ण लेघां, शीशराम गोलागढ़, हरिसिंह सागवान, परमजीत मडडू, दिलबाग नीमड़ी, सुभाष गोलागढ़, अशोक ढोला, विजय खोरड़ा, अजित फोगाट, अभिजित लाल सिंह, संदीप सिंह,अजित फोगाट, प्रदीप गुलिया, मुकेश पहाडी, नवीन धमीजा भी मौजूद थे। Post navigation जिला शारीरिक शिक्षक पहुंचे कृषि मंत्री दलाल के निवास का घेराव करनेे, पुलिस से हुई झड़प भिवानी जिले में कोरोना के 22 नए पोजिटिव केस आए, 38 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक