भिवानी/मुकेश वत्स

 भिवानी जिले में आज सोमवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 2 सैक्टर 13 से 1 जागृति कालोनी भिवानी से 2 जैन चौक भिवानी से 1 बिचला बाजार भिवानी से 1 अन्य रोहतक जिले से 2 गांव कोहाड़ से 1 गांव बलियाली से 1 गांव बड़सी जाटान से 1 तोशाम से 1 बाढड़़ा से 1 सिंघानी से 1 जगत कालोनी से 1 गांव पालुवास से 1 गांव तिगड़ाना से 1 गांव धारवानबास से 1 डीसी कालोनी भिवानी से 2 बिचला बाजार भिवानी से तथा 1 लोहड़ बाजार भिवानी से है। अब तक जिले में कुल 2409 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है जिसमें से 2000 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 383 एक्टिव केस है।

खबर लिखे जाने तक सोमवार को जिले से 500 सैम्पल लिए जा चुके है। जिले में सोमवार को 38 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है। सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 2 सैक्टर 13 से 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि भिवानी में भारतीय रेलवे में इलैक्ट्रिीशियन के पद पर कार्य करता है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 32 वर्षीय व्यक्ति जो कि टैक्सी ड्राईवर है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 जागृति कालोनी भिवानी से 39 वर्षीय व्यक्ति है जो कि सर्वपल्ली राधा कृष्ण स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी में एकाउंटैंट है। यह 17 सितम्बर को झूंझनू राजस्थान गया था और वापिस 18 सितम्बर को आया। 2 जैन चौक भिवानी से 24 वर्षीय व्यक्ति जिसकी बिचला बाजार में गारमैंटस की दुकान है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 27 वर्षीय व्यक्ति जो कि रेलवे विकास निगम भिवानी में ड्राईवर है। यह पहले से आए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया है। 1 बिचला बाजार भिवानी से 56 वर्षीय महिला है। 1 अन्य रोहतक जिले से है। 2 गांव कोहाड़ से 1 गांव बलियाली से 1 गांव बड़सी जाटान से 1 तोशाम से 1 बाढड़़ा से 1 सिंघानी से 1 जगत कालोनी से 1 गांव पालुवास से 1 गांव तिगड़ाना से 1 गांव धारवानबास से 1 डीसी कालोनी भिवानी से 2 बिचला बाजार भिवानी से तथा 1 लोहड़ बाजार भिवानी से है।