पंचकूला, 20 सितम्बर। पंचकूला में रविवार को 185 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। वही पंचकूला में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई। पंचकूला में देर रात से अब तक 185 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचकूला में सेक्टर 9 निवासी 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला व सेक्टर 12ए के रैली गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ये 185 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में पंचकूला जिले के 133 मरीज हैं। जो पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं। पंचकूला में अब तक कुल 59226 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 6759 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसमें पंचकूला जिले के अबतक 5060 नागरिक हैं जो कि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मौजूदा समय में 1378 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज़ो का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जो पंचकूला के विभिन्न आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में है। 3597 लोग ऐसे हैं जो कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। पंचकूला में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। Post navigation सेवा सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर पंचकूला में कोरोना के 84 नए मामले, कोरोना से ग्रस्त 4 मरीजों की मौत