भिवानी/मुकेश वत्स

 एक तरफ द्वारा सरकार व प्रशासन द्वारा मजदूरों की भलाई काम करने का ढि़ंढ़ोरा पीटती है, वही दूसरी तरफ भिवानी जिला के अनेक मजदूरों की कॉपी में से मजदूरों के नाम काटने का नया कारनामा श्रम विभाग द्वारा किया गया है। इसी के विरोध में आज शुक्रवार को कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवान दास कालिया के नेतृत्व में अनेक मजदूर शिकायत देने उपायुक्त दरबार पहुंचे तथा उपायुक्त से मांग की कि श्रम विभाग द्वारा जो नाजायज तौर पर मजदूर कॉपी में से काटे गए उनके नाम को पुन: मजदूर कॉपी में दर्ज करवाया जाए।

समिति प्रधान भगवान दास कालिया ने बताया कि श्रम विभाग ने अपनी मनमर्जी की कैंची इन मजदूरों पर चलाई है। उन्होंने बताया कि ये मजदूर दिन भर मेहनत व मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करते हैं, लेकिन श्रम विभाग ने अपनी मनमर्जी करते हुए इनकी मजदूरी कॉपी ही काट दी है, जो कि सरासर गलत हैं। उन्होंने कहा कि ये मजदूर उपरोक्त कॉपी के सहारे ही सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कीमों का लाभ ले पाते है, लेकिन फिर भी उनकी मजदूर कॉपी से नाम ही काट दिया, जिसके बाद अब ये मजदूर किसी भी स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रम विभाग के कर्मचारी अपनी मर्जी से बिना किसी जांच के किसी भी मजदूर की कॉपी काट देते है और जब मर्जी होती है जोड़ देते है।

error: Content is protected !!