विधायक ने कहा-किसानों को पुरी बिजली दी जाए, ताकि फसलों की सिंचाई की जा सके पंचकूला। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग किसानों को पर्याप्त बिजली मुहैया करवाने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि किसानों को 8 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जाती है। लेकिन तरकांवाला, बधौर, मीरपुर, शाहपुर, नारायाणपुर, डाकरा, रत्ताटिब्बी, मंडपा, गोबिन्दपुर सहित काफी गांवों में 3 घंटे भी बिजली नही मिल रही है। उन्होंने कहा कि इन गांवों के किसानों की आज शिकायत आई कि 8 घंटे बिजली सप्लाई बिजली फॉल्ट में ही निकल जाती है। बिजली नही आने के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। धान की फसल इस वक्त पक रही है, ऐसे में उसके लिए पानी बेहद जरूरी है। परंतु सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है। शुक्रवार को सुबह 5 बजे बिजली आनी थी, जो 9 बजे आई और 12 बजे चली गई। किसानों ने बताया कि जिस वक्त बिजली सप्लाई आती है, उसी वक्त बिलजी फॉल्ट के कारण बिजली बंदं कर दी जाती है। विधायक ने कहा कि बिजली विभाग जब फॉल्ट ठीक होता है, उस वक्त बिजली को बंद कर देता है। जबकि किसान की बिजली सप्लाई के 8 घंटे तो फॉल्ट ठीक करने में ही निकल जाते है। बिजली विभाग किसानों को पूरी 8 घंटे कम से कम बिजली देने का काम करें। फॉल्ट की जिम्मेदारी बिजली विभाग की है, न कि किसान की। इसलिए फॉल्ट ठीक होने के बाद पुरी बिजली सप्लाई चलाई जाए। किसान पहले ही कई समस्याओं से घिरा हुआ है। यदि धान की फसल को पानी नही दिया गया तो उत्पादन में काफी कमी आएगी। इसका किसान को नुकसान होगा। Post navigation हरियाणा में डायल 112 मामले में एडीजीपी आइटी एंड टेलीकॉम अरशिंदर सिंह चावला पर गृह मंत्री की गिरी गांज कृषि यंत्रों पर किसानों को दिया 40 लाख का अनुदान: उपायुक्त