18 सितंबर, चंडीगढ़ः नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए हुड्डा न कहा कि तीनों अध्यादेश किसानों और आढ़तियों के विरोध में है। सरकार केवल डिमांड एंड सप्लाई में फेरबदल करके लूट मचाने का काम करना चाहती है।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा एमएसपी मंडी से बाहर लागू नहीं होगा, अगर सरकार की नियत साफ है तो चौथा बिल लेकर आए जिसमें बिना एमएसपी के फसलों की खरीद करना दंडनीय अपराध बनाया जाए।

भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, इन तीनों विधेयकों पर चर्चा के लिए सत्र बुलाने की भी मांग की गई।

उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में किसान मालिक नहीं रहेगा और किसान कोर्ट नहीं जा सकेगा। अगर भाजपा किसान हितैषी होती, तो शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर इस्तीफा क्यों देती। हरसिमरत के इस्तीफे पर हुड्डा बोले Too late.

बता दें कि बीते रोज ही शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तीनों अध्यादेशों के विरोध में इस्तीफा दे दिया था।

error: Content is protected !!