पोषण दिवस एवं महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 108 कृषक महिलाओं ने भाग लिया फतह सिंह उजाला पटौदी। कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर एवं इफको द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर में पोषण दिवस एवं महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ वी.के. सिंह संयुक्त निदेशक प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 108 कृषक महिलाओं ने भाग लिया । सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केंद्र शिकोहपुर की अध्यक्षा डॉ. अनामिका शर्मा ने मुख्य अतिथि व भागीदारी का स्वागत किया व कृषि विज्ञान केंद्र, शिकोहपुर द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी. के. सिंह संयुक्त निदेशक प्रसार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली ने पोषण के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कहा सभी को अच्छे स्वास्थ्य हेतु अपने भोजन में सभी आवश्यक पोषक तत्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन व खनिज लवणों को सम्मिलित करना आवश्यक है । हरे पत्ते वाली सब्जियों व दाल, दूध, फल आदि का नियमित सेवन करें । हमें पोषण के बारे में होलिस्टिक अप्रोच अपनानी चाहिए । उन्होंने इसके लिए मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु बल दिया । मिटी जांच के आधार पर पोषक तत्वों, विशेषकर गोबर की खाद व जैव उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया । जिससे अच्छी गुणवत्ता व पोषण से भरपूर अनाज, दालें, सब्जियां व फल प्राप्त होंगे डॉ. आर एन शर्मा एवं डॉ. श्रीधर वरिष्ठ कृषि विज्ञानियों ने सब्जी व फलों के महत्व पर एवं कृषि पद्धति बारे में जानकारी दी । राजेंद्र कुमार, मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको गुरुग्राम ने इफको द्वारा किसानों के कल्याण व मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी । इफको के विशिष्ट उत्पाद जैव उर्बरक, जल विलय उर्वरक एवं सागरिका के बारे में जानकारी दी । सभी महिलाओं को पोषण वाटिका हेतु सब्जी के बीज एवं पौधे निशुल्क वितरित किए गए । कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वाटिका विशेषज्ञ डॉ. कविता बिष्ट ने पोषण थाली व संतुलित आहार का महत्व बताते हुए, इसे अपने भोजन में अपनाने की सलाह दी तथा डॉ. परगट सिंह ने मृदा की स्वास्थ्य व फसल की उन्नत किस्मों की जानकारी दी । डॉ. भरत सिंह ने फसल सुरक्षा उपाय के बारे में चर्चा की । डॉ. पूजा गुप्ता सोनी, मौसम विशेषज्ञ ने कृषक महिलाओं को मौसम की जानकारी के प्रति जागरूक करते हुए, मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी । Post navigation 25 को होगा फर्रूखनगर पंचायत समिति उपाध्यक्ष का चुनाव अवैध कनेक्शन, हेली मंडी पालिका को नोटिस !