भिवानी/मुकेश वत्स देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए एनएसयूआई ने आज वीरवार को वैश्य कॉलेज के सामने राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया तथा पकौड़े की रेहड़ी लगाते हुए अपनी बेरोजगारी का प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया। जहां हरियाणा प्रदेश हर जगह नंबर वन कहलाता था, वही भाजपा सरकार बनने के बाद आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया है। प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगार युवाओं से वायदा किया था कि देश में हर साल दो करोड़ रोजगार उपलब्ध करवाएं जाएंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद 12 करोड़ लोगों से रोजगार पिछले छह: माह में छीने जा चुके है, इससे भाजपा की वायदा खिलाफी साफ झलकती है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द नए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाएं, ताकि देश की गिरती जीडीपी को भी सुधारा जा सकें। Post navigation तीन अध्ययादेश के विरोध में जारी धरने का बसपा ने किया समर्थन मोदी के जन्मदिन पर पॉलिथिन को ना अभियान के तहत विधायक ने बांटे कपड़े के थैले