पंचकूला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून, 2020 की सत्रांत परीक्षा 17 सितंबर, 2020 से प्रारम्भ हो कर  16 अक्टूबर, 2020 तक चलेगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रवेश के समय विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए वैध पहचान पत्र को साथ रखने की सलाह दी जाती है। क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के तहत 5702 छात्रों को इस परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी किए गए हैं जो विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। इस परीक्षा के निगरानी उद्देश्य के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ने पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की हैं और इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा भी इस क्षेत्र में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निगरानी दल की तैनाती की गई है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ ने जून, 2020 सत्रांत परीक्षा के लिए 07 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की है, जिसमें जेल कैदियों के लिए 01 जेल परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ भी शामिल है। जिन्होंने अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर मास्टर्स, स्रातक, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए आवेदन किया है, हॉल टिकट केवल उन्हीं छात्रों को (22 जुलाई, 2020 के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना) जारी किए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दें, भले ही उनके पास हॉल टिकट न हों, लेकिन उनके नाम उस केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद हैं। परीक्षाओं की पूरी अवधि के दौरान परीक्षा केंद्र छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी और अन्य उपायों को लागू करेंगे। छात्रों को अपने स्वयं के और साथी छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना और सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है।

error: Content is protected !!