भाजपा के विधायक विनोद भयाणा व उनकी पत्नी सुनीता भयाणा व लड़का कोरोना के चलते उपचार के लिए मेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम में भरती करवाया गया हांसी ,15 सितम्बर । मनमोहन शर्मा भाजपा के एमएलए विनोद भयाणा व उनकी पत्नी सुनीता भयाणा व लड़का कोरोना पाँजिटिव रिपोर्ट के बाद वे अपने बैंक कालोनी के आवास में आराम कर रहे । इस संवावदाता ने रविवार को सुबह क्षेत्र का दौरा किया तो जहां पर भयाणा जनता से सुबह मिलकर समस्याए सुनते थे । मगर वहां कोई नही मिला । आवास के बाहर दो पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए थें । मोबाइल से बातचीत में बताया कि कोरोना के कारण आराम कर रहे है । उन्होने कहां कि लोगों की समस्याए का समाधान करने के लिए अफसरों से फोन पर कार्य करना का प्रयास कर रहे । बताया जाता हैं कि विधायक विनोद भयाणा के सोमवार को बुखार मे कोई सुधार न होने के कारण उनकी पत्नी सुनीता भयाणा व लड़का उपचार करवाने के लिए वेदान्ता अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया । जहां पर डाक्टरों ने स्वास्थ्य में सुधार बताया है ।जिला भाजपा के अघ्यक्ष भूपेन्द्र चक्रघर ने भयाणा के स्वास्थ्य की जानकारी ली । निरागनी कमेटी के चेयरमैन प्रवीण बंसल ने भी स्वास्थ्य के बारे में परिजनों से पुछताछ की हांसी शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में वॄद्धि को लेकर प्रशासन के लिए चिन्ता बनती जा रही है । इसके साथ कोरोना के मरीज शहर के यति नगर ,कृष्णा कालोनी ,मुलतान नगर ,इन्दिरा कालोनी ,हुड्डा सैक्टर _ छः ,माडल टाऊन ,दिल्ली गेट ,रामायण मौहल्ला ,अग्रेसन कालोनी ,बैंक कालोनी ,सुभाष नगर ,बोगा कालोनी ,रुपनगर ,साई र्मान्दर , दरजी मौहल्ला व चैता मौहल्ला आदि क्षेत्रों में कोरोना के मरीज पाए गए है ।स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि आज तक कोरोना मरीज 342 संख्या पाएगें है। जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई । कोरोना महामारी का एक मरीज पाएगा गया उसके भयं से पड़ोसी मुनीम 70 वर्षीय ने हदृय गति रुक जाने से उसकी मौत हो गई ।यह चर्चा शहर में चल रही है ‘ Post navigation पुलिस ने ऑनलाइन 40 वारदात में शामिल ठग को गिरफतार किया : डीएसपी विनोद शंकर जो नशे का हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार : डॉ. सैनी