चंडीगढ़, 10 सितंबर – हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहाबाद जिले में एक आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम के तहत काबू कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 23000 गोलियां बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एंटी नार्कोटिक सेल की एक टीम नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गश्त के दौरान दौरान मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति एरिया में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने के लिए आने वाला है। जानकारी मिलने पर, पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 23,000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला हिसार के निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। नशा तस्करी के इस रैकेट में जुडे अन्य की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आगे की जांच जारी है। Post navigation पीपली किसान रैली में जा रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ज़ाहिर किया आक्रोश खट्टर-चौटाला सरकार द्वारा प्रदेश भर में सरकारी दमनचक्र की कड़ी निंदा :सुरजेवाला