डीडीपीओ, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को शिकायत.
मौका मुआयना करने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  गांव पातली में पंचायती भूमि पर अवैध खन्न करके मिटटी उठाने और पंचायत के राजस्व को नुक्सान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया। ग्रामीणों ने डीडीपीओ, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फर्रुखनगर को शिकायत देकर अवैध खन्न को रोकने और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने अपील की। बीडीपीओ अंकित चैहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मौका मुआयना करने के उपरांत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

धर्मबीर, ललीत कुमार, दिनेश कुमार, राजसिंह, बलजीत सिंह, कृष्ण कुमार, ओम प्रकाश आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव पातली में जनप्रतिनिधियों की मिली भक्त के चलते पंचायती भूमि से अवैध रुप से जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से मिटटी उठाने का कार्य किया जा रहा है। यह मिटटी सरकार की गांव से गांव जोडने की योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई जा रही सड़क के लिए डाली जा रही है। जबकि मिटटी उठाने के लिए किसी प्रकार की सम्बधित विभाग से अनुमति तक नहीं ली गई है। ठेकेदार अवैध रुप से मिटटी उठा कर पंचायत के राजस्व को नुक्सान पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

error: Content is protected !!