घटना फर्रुखनगर गौशाला के पास की.
मृतक की नहीं हो सकी है पहचान

फतह सिंह उजाला

पटौदी। झज्जर रोड फर्रुखनगर गौशाला के समींप एक अज्ञात वृद्ध ने नीम के पेड की शाखा में रस्सी लटका कर गले में फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक शरीर की शिनाख्त के लिए मुर्दा घर गुरुग्राम में रखवा दिया है। समाचार लिखे जाने आत्म हत्या के मामले का खुलाशा नहीं हुआ था।

मामले की जांच कर रहे थानेदार सत्यवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की गांव झज्जर रोड स्थित गौशाला के समींप सड़क के किनारे लगे नीम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव रस्सी से लटका हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव की पेड से उतार कर उसकी तलाश ली तो उसके पहने हुए वस्त्रों में से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।  मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है। 

error: Content is protected !!