पंचकूला, 7 सितंबर : भले ही सिरदर्द एक आम समस्या है, पर लोग आमतौर पर उस समय डॉक्टर से संपर्क करते हैं जब यह बार-बार होता है या घातक हो जाता है। डॉ स्वाती गर्ग, आईवी अस्पताल में कंसल्टेंट-न्यूरोलॉजी, ने कहा कि सिरदर्द को प्राइमरी और सेकेंडरी सिरदर्द में वर्गीकृत किया गया है। प्राइमरी सिरदर्द सेकेंडरी सिरदर्द की तुलना में बहुत अधिक सामान्य हैं।

सेकेंडरी सिरदर्द का हमेशा एक छिपा हुआ कारण होता है, जिसकी जांच होनी चाहिए, उन्होंने बताया। सामान्य प्राइमरी सिरदर्द में माइग्रेन, टेंशन टाइप सिरदर्द व क्लस्टर सिरदर्द शामिल हैं। माइग्रेन जो कुछ घंटों से 3 दिनों तक रहता है, के कारण मानसिक तनाव, मासिक धर्म, गलत आहार, ज्यादा या कम नींद, इत्र, कैफीन, भोजन मिस करना, शराब, थकावट, हाई आल्टीट्यूड, प्रकाश, चमक और टिमटिमाती हुई रोशनी आदि हैं। टेंशन टाइप सिरदर्द 30 मिनट से 7 दिन तक रहता है। ट्रिगर कारकों में मानसिक तनाव, नींद की कमी, थकान, भोजन मिस करना आदि शामिल हैं

error: Content is protected !!