रक्तदान शिविर से लेकर पर्यावरण संरक्षण के होंगे कार्यक्रमप्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन, दीनदयाल उपाध्याय जयंती और गाँधी जयंती पर होंगे जनसेवा के कार्यक्रम14 सितम्बर से 2 अक्तूबर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए भाजपा कार्यकर्त्ता जुटेंगे जनसेवा में चंडीगढ़, 7 सितम्बर 2020. आगामी 14 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर तक भारतीय जनता पार्टी हरियाणा देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन, दीनदयाल उपाध्याय जयंती और गाँधी जयंती पर जनसेवा के अलग अलग कार्यक्रमों को करने जा रही है। सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के इन होने वाले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम प्रमुख भी तय कर दिए है द्य यहाँ ध्यान देने कि बात यह है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगस्त के पूरे महीने में बूथ और मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए और अटल जी की स्मृति में त्रिवेणी रोपण किया था। सितम्बर महीने में भी अपनी संगठनात्मक गतिविधियों को जारी रखते हुए 14 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनसेवा के कामों के लिए जुटेंगे। क्योंकि इसी बीच देश के प्रधानमंत्री का 70 वां जन्मदिवस भी है इसके लिए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जाग्रति के लिए मोदी को हाँ-पालीथीन को ना-अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत शहरों में कपड़े के थैले बांटें जाएंगे। आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए जागरूक किया जाएगा। मोदी के जन्म दिन पर भाजपा प्रत्येक जिले में रक्तदान कैम्प शिविर लगाएगी, विधानसभा स्तर पर आई चैक कैम्प लगाया जाएगा जिसमे चश्मे भी बांटे जाएंगे। इसी कड़ी में 14 से 20 सितम्बर तक ही प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कान्फ्रेंसों का आयोजन होगा, इन्ही कान्फ्रेंसों में समाज के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा उद्बोधन हो इसके लिए भी रुपरेखा जिला स्तर पर बन रही है। पंडित दीनदयाल की जयंती को लेकर भी बूथ स्तर पर माल्यार्पण से लेकर पंडित दीनदयाल के जीवन और पार्टी विचारधारा पर उद्बोधन के कार्यक्रम होंगे। 2 अक्तूबर गांधी जयंती पर भाजपा बापू के स्वदेशी सिद्धांत, खादी, स्वाबलंबी और स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसी तरह आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार हो इसके लिए भी अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता कोरोना संक्रमण के बचाव से जुड़े नियमों का पालन करते हुए भाग लें कार्यक्रमों की सफलता के लिए इनको बनाया गया प्रमुख भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी मोदी को हाँ-पालीथीन को ना’ सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान और कपड़े का थैला वितरण के कार्यक्रम को देखेंगे। रक्त दान शिविर के कार्यक्रमों की प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव को मिली है। आई चैकअप कैम्प और चश्मा वितरण भाजपा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, वेबिनार के कार्यक्रम प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से जुड़े कार्यक्रमों को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और आत्मनिर्भर भारत पैकेज से जुड़े कार्यक्रमों के लिए शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर को जिम्मेदारी मिली है। Post navigation हरियाणा में स्रातक पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हरियाणा नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा: कंवर पाल