महिला मंत्री कमलेश ढांडा के गृह निवार्चन क्षेत्र में धांधली का जाल बिछाने वाले सरकारी कर्मियों पर गिरी कार्रवाई की गाज, जेई को धोना पड़ा नौकरी से हाथ तो कलायत पालिका के अन्य अफ़सरों की भी बढ़ी मुश्किल कलायत, 5 सितंबर– -विकास एंव जन कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान -कलायत नगर पालिका जेई मंदीप को जिला पालिका आयुक्त कुलधीर सिंह ने किया सेवामुक्त -जल संरक्षण की महत्वाकांक्षी तालाब जीर्णोद्धार योजना में घोर लापरवाही करने पर गिरी गाज, सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचाने पर हरकत में आया प्रशासन -नगर पालिका क्षेत्र में अवैध कब्जों को रोकने में कोताही करने पर एसडीएम रिगन ने भी जेई के खिलाफ जिला उपायुक्त सुजान सिंह को भेजी थी रिपोर्ट -कलायत नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी राणा ने उठाया था गोलमाल का मुद्दा -हरियाणा महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अफ़सरों को दिए थे निष्पक्ष जांच के आदेश -फास्ट ट्रैक से चली कलायत नगर पालिका की विकास योजनाओं में गोलमाल की जांच -त्वरित संज्ञान के लिए चेयरपर्सन रजनी राणा सहित कार्यकारिणी ने जताया महिला मंत्री और जिला प्रशासन का आभार -जेई की गई नौकरी और अन्य अधिकारी-कर्मियों की भी बढ़ेगी मुश्किल Post navigation हरियाणा पुलिस कैथल को मिली बड़ी कामयाबी कैथल में किसानों ने किया विधायक बलराज कुंडू को खुलकर साथ देने का वादा।