हांसी, 3 सितम्बर । मनमोहन शर्मा आम आदमी पार्टी नेता एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी हांसी हल्के के मुजादपुर गांव में किसानों की कपास की फसल खराब को देखने पहुंचे। वहां खेतों में जाकर किसानों की फसल देखी और इस पर मनोज राठी ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को फसल खराब का मुआवजा दे। फसल खराब होने के कारण किसान काफी परेशान हैं। कुछ कोरोना महामारी ने किसानों की कमर तोड़ दी और ऊपर से किसानों की कपास की फसल नष्ट होने के कारण किसान भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। हांसी हल्के के किसानों में काफी रोष है कि फसल खराब होने पर कोई भी सरकार का अधिकारी व विधायक किसानों के बीच नहीं पहुंचे हैं। किसानों का कहना है कि ये नेता लोग सिर्फ वोट के टाईम ही गांव में आते हैं। उसके बाद यह गांव में दिखाई नहीं देते। अगर कपास का मुआवजा सरकार नहीं देती तो भाजपा सरकार के किसी भी विधायक, मन्त्री व नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। आज किसान की छह महीने की फसल नष्ट हो चुकी है। जिस पर किसान ने 20 से 25 हजार रूपए खर्च कर दिये हैं और ये किसान की जेब से लग चुके हैं। काफी किसानों ने कर्ज उठाकर फसल उगाई है। अब उन्हें चुकाने की भी चिंता हो चुकी है। फिर किसान के बच्चों की पढ़ाई और नई प्रकार के खर्चे कहां से आएंगे। इसकी भी चिंता किसान को सता रही है। इसलिए हमारी मांग है कि किसान को कम से कम 50 हजार रूपए मुआवजा सरकार देने का कार्य करे। ताकि किसानों को बचाया जा सके। इस अवसर पर आप नेता रामबिलास जांगड़ा, राजीव सरदाना, मोहित, सुभाष भारती, मनोज पहल, राजा, जोगिन्द्र मलिक आदि किसान मौजूद थे। Post navigation डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने हांसी में गजेंद्र वर्मा की स्मृति में बने हाॅल का किया उद्घाटन बरवाला में जन समस्याए को लेकर काग्रेस वर्करों ने धरना लगाया