चंडीगढ़, 2 सितंबर- हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी कालेजों के लिए अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं हेतु नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस सत्र के लिए जहां 7 सितंबर 2020 से आॅनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं 26 सितंबर, 2020 को पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं के लिए इस बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए च्सैंट्रलाइ’ड आॅनलाइन एडमिशनज् करने का निर्णय लिया है। इसके तहत रा’य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व स्वयंपोषित कालेजों के लिए 7 सितंबर से 21 सितंबर, 2020 तक एडमिशन के लिए आॅनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदनों व दस्तावेजों की जांच कर मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद, 26 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी जिसके लिए 29 सितंबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि दूसरी मैरिट लिस्ट 30 सितंबर 2020 को जारी की जाएगी जिसके लिए एक अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक फीस जमा करवानी होगी। तत्पश्चात यह नया शैक्षणिक सत्र 6 अक्तूबर 2020 से शुरू हो जाएगा।

error: Content is protected !!