चंडीगढ़, 1 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का मेदांता में 8 वां दिन सामान्य रहा। आज उन्होंने पूरी तरह से आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी तरह का बुखार नहीं आया।

अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि लाक्षणिक रूप से (सिम्टोमैटिकली) श्री मनोहर लाल बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एम्स, पीजीआई रोहतक और सिविल सर्जन, गुरुग्राम की टीमों से इनपुट्स के साथ डॉ सुशीला कटारिया के मातहत एक विशेषज्ञ दल द्वारा दिन में दो बार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

श्री दुबे ने बताया कि उनकी भूख में सुधार हुआ है और वे नियमित रूप से पैदल चलने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी कर रहे हैं।

25 अगस्त को मेदांता में दाखिल हुए सीएम मनोहर लाल का इलाज मेदांता में डॉक्टर सुशीला कटारिया की देख रेख में चल रहा है. सोमवार को मेदांता में डॉक्टरों ने सीएम के रक्त सहित कोरोना का भी टेस्ट किया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. बताया जा रहा है कि सीएम की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है. इसके चलते सीएम अभी मेदांता में ही रहेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी कोरोना से संक्रमित होने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ही अपना इलाज करवा रहे हैं.

error: Content is protected !!