-कमलेश भारतीय

कोरोना टेस्टिंग बढ़ी तो केस ज्यादा सामने आने लगे । एक हजार टेस्टिंग में तीन सौ मामले तक पाॅजिटिव आ रहे हैं । वैसे लोग काफी जागरूक हो चुके हैं । कोशिश करते हैं नियमों के पालन की ।
यह कहना है हिसार की उपयुक्त प्रियंका सोनी का । वे आज सुबह अपने कार्यालय में बात कर रही थीं ।
-अगर आप देखें तो बड़े बड़े नेता नियमों का पालन करने से चूक रहे हैं और उनके कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई नहीं देता हर बार ऐसे फोटोज प्रमुखता से प्रकाशित कर ध्यान भी आकर्षित करता है ।
-देखिए । जो भी नेता कार्यालय आते हैं या जब कभी विश्राम गृह जाते हैं तो नियमों का पालन करते हैं । अब कार्यकर्त्ताओं को नियमों का पालन करना चाहिए ।
-क्या अब भी खाना बांटा जा रहा है ?
-नहीं । पका हुआ खाना नहीं बांटा जा रहा । राशन बांट रहे हैं ।
-जो शेल्टर होम्स बनाये थे क्या वे चल रहे हैं ?
-उन शेल्टर होम्स को आइसोलेशन सेंटर्ज में बदल दिया गया है । अब प्रवासी मजदूरों की समस्या नहीं रही ।
-सिनेमा और माल कब तक खुल सकते हैं ?
-निकट भविष्य में संभावना नहीं इनके खुलने की ।
-आपके पास दिन भर जो लोग समस्याएं लेकर आते हैं उसमें कोरोना की समस्या भी होती हैं क्या?-नहीं ।
-जब खाली समय मिले तो क्या शौक पूरा करती हैं ?
-अब तो बस जो समय मिलता है बेटे आर्यन के साथ बिताती हूं । बेटे आर्यन के नाम फुर्सत के पल ।