-कमलेश भारतीय नये कुलसचिव अवनीश वर्मा मेरा सपना है कि गुजवि को सबके सहयोग से बुलंदियों पर पहुंचाऊं । पाॅजिटिव एप्रोच से काम करूंगा । यह कहना है गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव अवनीश वर्मा का । उन्होंने दो दिन पूर्व ही कार्यभार संभाला । बेशक श्री वर्मा के परिवारजन मूल रूप से पंजाब के नंगल के रहने वाले थे लेकिन इनके पिता प्रो के के वर्मा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन विभाग में थे और बाद में ग्वालियर की एक विश्विद्यालय के कुलपति भी बने । एन आई टी तक शिक्षा पाई कुरूक्षेत्र में एम टैक की जालंधर के निकट पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से । पीएचडी की कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से । -पहली जाॅब कहां ?-रादौर के जे एम आई टी से और फिर कुरूक्षेत्र के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में । अब लम्बे समय तक वहां एसो प्रोफैसर के अनुभव के बाद गुजवि में कुलसचिव । -आप ज्यादातर शिक्षण में व्यस्त रहे और जब कभी खाली समय या थोड़ी फुर्सत मिली तब क्या क्या शौक रखते हैं ?-स्पोर्ट्स । योगा । प्रोग्रामिंग और करंट अफेयर्ज । विदेश नीति । अच्छे वक्ताओं के भाषण सुनता हूं ताकि कुछ ढंग से मैं भी मंच से कह सकूं । -आपकी पत्नी क्या करती हैं ?-डाॅ मोनिका । डेंटल डाॅक्टर । पंजाब यूनिवर्सिटी , चंडीगढ़ में कार्यरत हैं । -कितने बच्चे ?-दो बेटियां । बड़ी शैराॅन जो बी टैक तृतीय वर्ष में है । पी ई टी , चंडीगढ़ में । छोटी बेटी श्रेया है जो चंडीगढ़ में ही दसवीं में पढ़ती है । -क्या सपना ?-गुजवि को सबके सहयोग सेबुलंदियों पर पहुंचाने का । हमारी शुभकामनाएं प्रो अवनीश वर्मा को । Post navigation शुभतारिका का लघुकथा विशेषांक हिंदी न आने के चलते तीन तीन बार खो दिए प्रधानमंत्री बनने के अवसर