चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में खिलौनों की बात करने पर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के सामने अगर कोई बात करेगा तो खिलौनों की ही बात करेगा उसको तो खिलौने ही चाहिए। विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को इतना आगे लेकर जा रहे हैं, हर तरह से तकनीकी रूप से देश को समृद्ध कर रहे हैं, आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो काम हिंदुस्तान आजाद होने के बाद 1947 में सोचना चाहिए था वह आज आकर नरेंद्र मोदी सोच रहे हैं। कांग्रेस की सरकारों जिन्होंने ने 50 साल से ज्यादा देश पर राज किया उन्होंने कभी नहीं सोचा कि हम आत्मनिर्भर हिंदुस्तान बनाएं।

केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नही दिया है इसलिए हरियाणा सरकार का 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।

error: Content is protected !!