29 विधायक कोरोना की चपेट में पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है। पंजाब में अब सभी दिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है। बाजारों को लेकर भी दिशानिर्देश तय हो गए हैं। कैप्टन ने विधायकों से की अपीलपंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब राज्य मे 29 विधायक कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इसी को देखते हुए राज्य सरकार कई तरह के उपाय अपना रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के डीजीपी दिनकर गुप्ता को कोरोना रोकने के लिए Post navigation डिजिटल कॉन्कलेव का आयोजन करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य स्किल डेवलपमेंट एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का बेरोजगार होना पूरे देश का बेरोजगार होना है?