– जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने किया स्वागत. – नाथीराम खेड़ा के साथ जेजेपी में आए सैकड़ों समर्थक चंडीगढ़, 28 अगस्त। जननायक जनता पार्टी को साढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से उस समय और मजबूत मिली जब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एलएसपी) के पूर्व प्रत्याशी नाथीराम खेड़ा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत सिंह सौंढ़ा के नेत्तृव में शामिल हो रहे नाथीराम खेड़ा व उनके सभी साथियों का जेजेपी में स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह व अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेजेपी में शामिल हुए पूर्व एलएसपी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जननायक जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जेजेपी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सरपंच सुरजीत सिंह खेड़ा कलां, सरदार बलदेव सिंह, सरदार चरण सिंह, सरदार हरविंद्र सिंह, रामपाल सैणी, नंबरदार रमेश सैनी, ऋपिपाल सैनी, बहादुर चंद बाजीगर, बिल्लू बाजीगर, पंकज वालिया, सुरजीत सन्ना, आदित्य शर्मा, राजेश राणा, प्रदीप सैन, रणधीर सिंह कुक्कू, सन्नी बाजवा आदि शामिल है। Post navigation चंडीगढ़ में इनसो को मिली बड़ी सफलता पंजाब की तरह हरियाणा सरकार भी 3 किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केंद्र को भेजे : बलराज कुंडू।