– एचएसए के पार्टी अध्यक्ष रोहित चौधरी अपने सैकड़ों युवा साथियों सहित इनसो में शामिल . – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी युवा साथियों का किया स्वागत. – दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की युवा हितैषी नीतियों से हुए प्रभावित – रोहित चौधरी चंडीगढ़, 28 अगस्त। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) को चंडीगढ़ में उस समय बड़ी सफलता मिली जब हिन्दुस्तान स्टूडेंट्स एसोसिएशन (HSA) के पार्टी अध्यक्ष रोहित चौधरी ने अपने सैकड़ों युवा साथियों सहित इनसो में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित इनसो केंद्रीय कार्यालय पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इनसो के सोनीपत से जिला अध्यक्ष राकेश चहल और इनसो प्रदेश महासचिव विकास मलिक के नेतृत्व में इनसो में शामिल हुए रोहित चौधरी व उनके साथियों का जेजेपी के छात्र संगठन इनसो में स्वागत किया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी व इनसो में युवाओं को पूरा मान सम्मान मिलता है और रोहित व उनकी पूरी टीम को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बढ़-चढ़कर छात्र वर्ग निरंतर इनसो के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण इनसो की छात्रों के मुद्दों पर लगातार सक्रियता व उन्हें समाधान करवाने की क्षमता हैं। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने भी सभी युवा साथियों का इनसो में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य युवाओं का है और आज का युवा इनसो में अपना भविष्य सुरक्षित देख रहा है। इनसो में शामिल हुए रोहित चौधरी ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जैसी युवा शक्ति के साथ जुड़कर वे युवाओं के हित में कार्य करना चाहते है इसलिए उन्होंने इनसो में शामिल होने का यह निर्णय लिया। रोहित ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार हरियाणा में युवाओं के हित में कार्य कर रहे हैं और उनकी कथनी व करनी में कोई फर्क नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए निरंतर डिप्टी सीएम द्वारा उन्हें रोजगार दिलाने व बेहतर शिक्षा के लिए कदम उठा रहे है। उन्होंने कहा कि चाहे हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की बात हो या सरकारी खर्चे पर युवाओं को नौकरियों की कोचिंग कराने की बात हो या फिर ग्रामीण आंचल में युवाओं के लिए आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की बात हो, दुष्यंत चौटाला लगातार युवाओं व छात्रों के हित में कार्य कर रहे हैं। इनसो में शामिल हुए युवाओं ने कहा कि दिग्विजय चौटाला जिस प्रकार लगातार छात्र हित में कार्य कर हैं उससे वे सभी बहुत प्रभावित हुए हैं। इस अवसर जेजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, इनसो केंद्रीय कार्यालय सचिव मुनीश चौधरी, जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन, बलराज, परम, रोहित, मोहित, आसिफ सागर समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। Post navigation हरियाणा के 5840 करोड़ रूपयों का भुगतान जल्द करे केंद्र – दुष्यंत चौटाला एलएसपी के पूर्व प्रत्याशी नाथीराम खेड़ा ने ज्वाइन की जेजेपी