गुरुग्राम 28 अगस्त। गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि सिर्फ गुरुग्राम में ही नहीं बल्कि पिछले एक सप्ताह से सभी जगहों से कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे है। गुरुग्राम की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे अधिक रिकवरी रेट इस समय गुरुग्राम जिला का है जो कि 91 प्रतिशत है। वहीं टेस्टिंग की बात की जाए तो भी गुरुग्राम जिला में 1 लाख 58 हजार 528 टेस्ट किए जा चुके है जो प्रदेश के सभी जिलों में तो सबसे अधिक है है साथ ही एनसीआर ज़ोन के अंदर भी गुरुग्राम में सबसे अधिक टेस्टिंग हुई है।

उपायुक्त अमित खत्री आज जिला के लघु सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, उनके साथ मंडलायुक्त अशोक सांगवान और सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। श्री खत्री ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के अधिक केस देखने को मिले है जहां पहले 50 से 60 नए पॉजिटिव केस देखने को मिल रहे थे वहीं कुछ दिनों से ये बढ़कर लगभग 100 के आसपास हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोनो को रिवाइज किया है, साथ ही कुछ जगहों को लार्ज आउट ब्रेक रीजन भी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जितने भी नए केस देखने को मिल रहे है वह कही न कहीं किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा रहे है।  उन्होंने कहा कि लोगो को कोरोना के खिलाफ अभी और सावधानियां बरतनी होगी। भीड़ में जाने से बचना होगा , दो गज की दूरी को बनाए रखना होगा, फेस मास्क का इस्तेमाल करते रहे और जब तक आवश्यक न हो घरों से बाहर न निकले इन  सावधानियों के बरतने से कोरोना से बचा जा सकता है। 

error: Content is protected !!